उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित,घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated IST
उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित,घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

 उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित,घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़

 
 
रूद्रपुर, देवरिया
 
 
लोक आस्था के महापर्व सूर्य षष्ठी व्रत आस्था उल्लास के साथ  रुद्रपुर नगर व देहात क्षेत्रो के घाट, तालाबों ,झीलों पर मनाया गया ।घाट पर हर तरफ श्रद्धालु दिखे और महापर्व मनाया गया।सेमरौना रिवर फ्रंट के घाट पर श्रद्धालु सूप पर प्रसाद फल,  कसार सजाकर पहुंचे। इन्हें  सूर्य देव  को अर्पित किया गया।श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। क्षेत्र के खोरमा कन्हौली राम लक्षन सेमरौना घाट में भीड़ देखने को ऐसी मिली की सुई रखने की जगह नहीं दिख रही थी। छठ व्रतियों में चहल पहल व दिलों में प्रसन्नता की लहर देखने को मिल रही थी। श्रद्धालु दंडवत अपने घर से छठ गंगा घाट जाते दिखे और माताओं बहनों के मुंह से मधुर गीतों के साथ नजर आ रहे थे।  फल के साथ सुप लेकर घाट गए और वही दिल से डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर मनोकामनाएं बता कर पूजा अर्चना करते नजर आए। जिसमें  बच्चे आतिशबाजी के साथ धूम-धड़ाके करते नजर आए। नवयुवक और नवयुवती सेल्फी के साथ मीठी मुस्कान भरकर आनंद उठाते नजर आए।

Recommended

Follow Us