कोरोनारोधी टीकाकरण में रजापुर ब्लाक अव्वल

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 12-11-2021 IST
कोरोनारोधी टीकाकरण में रजापुर ब्लाक अव्वल

 कोरोनारोधी टीकाकरण में रजापुर ब्लाक अव्वल

 गाजियाबाद। 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोनारोधी टीकाकरण की रिपोर्ट में पता चला है कि जिले में रजापुर ब्लाक अव्वल है। खास यह कि मुस्लिम बाहुल्य डासना, मसूरी, नाहल और कुशलिया जैसे गांवों में 95 फीसद लोगों ने कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवा ली है। गर्भवती महिलाएं भी अब टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवा रही है। दूसरे नंबर पर मुरादनगर, तीसरे पर भोजपुर और चौथे नंबर पर लोनी ब्लाक है। रजापुर ब्लाक में आने वाले शहरी क्षेत्र में भी टीकाकरण का फीसद बढ़ा है। रिपोर्ट के अनुसार रजापुर ब्लाक की कुल आबादी 3,46,268 के सापेक्ष टीकाकरण का लक्ष्य 2,23,490 है। अब तक टीके की 3,65,308 डोज लगाई जा चुकी हैं। सीएमओ डा.भवतोष शंखधर का कहना है कि बेहतर टीकाकरण करने वाले चारों ब्लाकों के चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।

 

मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लोग स्वेच्छा से कोरोना महामारी को हराने के लिए उत्साह के साथ कोरोनारोधी टीका लगवा रहे हैं। अब घर-घर दस्तक अभियान शुरू है। गांव और कालोनी में चौपाल या बारातघर में शिविर लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम को वैक्सीनेशन के लिए विशेष तौर पर तैनात करते हुए नवंबर के अंत तक प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Recommended

Follow Us