मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करती एडीएम संगीता राघव

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 19-11-2021 IST
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करती एडीएम संगीता राघव

 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करती एडीएम संगीता राघव

 

मुन्ना लाल महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सहारनपुर। मुन्ना लाल महाविद्यालय में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमंे छात्राआंे को अधिक से अधिक मत बनवाने को प्रेरित किया।

महाविद्यालय के सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी की मुख्य अतिथि एडीएम संगीता राघव, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त व राजकीय इंटर कॉलेज देवबंद की प्रवक्ता प्रीति मुख्य वक्ता रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनुपम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एडीएम संगीता राघव ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता स्वीप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने वोट डालने की महत्वता के विषय में बताते हुए कहा कि लोगों को वोट डालने हेतु अधिक से अधिक जागरूक होना चाहिए, क्योंकि यह हमारे भविष्य से जुड़ा मामला है। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रकार से अनुशासन प्रियता, जागरूकता एवं शिक्षा के प्रति समर्पण पर बल दिया। इस दौरान शिक्षिकाओं द्वारा वोटर आईडी कार्ड हेतु फार्म 16 का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ.निशा शुक्ला, डॉ.सुनीता जैन, डॉ.अनुपम बंसल, डॉ.जया, डॉ.सीमा, श्रीमती अनुपम गुप्ता, डॉ.रीता बोरा, डॉ.नीतू वर्मा आदि मौजूद रही।

 

Recommended

Follow Us