रसोईघर के क्या है अत्यंत आवश्यक नियम वास्तुशास्त्र के अनुसार

RP, ज्योतिष, NewsAbhiAbhiUpdated 01-04-2022 IST
रसोईघर के क्या है अत्यंत आवश्यक नियम वास्तुशास्त्र के अनुसार

 जिस तरह जीवन में नियमों (Rules) का होना अत्यंत आवश्यक है. उसी तरह नियमों का पालन करना भी उतना ही जरूरी है और हर चीज़ हर काम करने का नियम होता है. इसी तरह घर के भी कुछ नियम होते हैं और अगर बात की जाए रसोईघर (Kitchen) की तो किचन में किस तरह के बर्तन होना चाहिए और क्या चीज़ कहां पर होनी चाहिए इसके भी कुछ नियम वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) में बताए गए हैं. जो सुख समृद्धि और शांति का कारण बनते हैं.

अगर नियम के अनुसार आपने किचन को व्यवस्थित नहीं किया तो इससे कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. जिनसे बचने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय दिए गए हैं सबसे पहले हम नजर डालते हैं कि किचन में किस तरह के नियम का पालन करना चाहिए और कौन से बर्तन रखना लाभकारी होगा.

रसोईघर के नियम के अनुसार

  • 1.गैस स्टैंड पर फलों और सब्जियों का चित्र लगाना शुभ होता है. इसके अलावा मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाना भी लाभकारी होता है. बरकत बनी रहती है.
  • 2.बरकत बनाए रखने के लिए आपके किचन में कीड़े, मकोड़े, कॉकरोच, चूहे आदि नहीं आने चाहिए. इनके आने से आपके घर की बरकत चली जाती है. किचन को साफ और स्वच्छ बनाए रखें.
  • 3.भोजन करते समय सबसे पहला भोग अग्नि देव को अर्पित करना चाहिए, क्योंकि सबसे पहले भोग के हकदार अग्नि देव ही होते हैं.
  • 4.मान्यता के अनुसार थाली को हमेशा सम्मान पूर्वक चटाई, चौक, टेबल या पाट पर रखना चाहिए.
  • 5.भोजन करने के बाद कभी भी थाली में हाथ नहीं धोना चाहिए. झूठी थाली को गैस स्टैंड, टेबल के ऊपर, पलंग या टेबल के नीचे नहीं रखना चाहिए.
  • 6.अगर किचन का नल टपक रहा हो तो उसे तुरंत बंद करवाएं. साथ ही किसी बर्तन से भी पानी रिस रहा है तो उसे जितनी जल्दी हो सके ठीक कराएं.
  • 7.सप्ताह में एक बार गुरुवार छोड़कर किसी भी दिन समुद्री नमक से पोछा जरूर लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में लक्ष्मी का स्थाई वास होता है.
  •  

    रसोई घर में हों कैसे बर्तन

    • 1.रसोई घर में लोहे और स्टील के बर्तन की जगह पीतल, तांबे, चांदी, और कांसे के बर्तन होने चाहिए.
    • पीतल के बर्तन में भोजन करना और तांबे के बर्तन में पानी पीना मनुष्य के लिए धार्मिक और सेहत के दृष्टिकोण से अति लाभकारी है.
    •  

    • 2.पीतल और तांबे के प्रभाव से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहता है. ध्यान रहे कि तांबे के बर्तन में खाना खाना वर्जित है.
    • 3.रसोई घर में प्लास्टिक के बर्तन बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए. यह सेहत और सकारात्मक ऊर्जा पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं.
    • 4.किचन में जर्मन या एल्युमीनियम के किसी भी बर्तन में ना तो खाना पकाना चाहिए और ना ही खाना खाना चाहिए. यह सेहत के लिए काफी हानिकारक है.

 

Recommended

Follow Us