ई-साइकिल की सवारी का मजा अब नोएडा वाले भी ले सकेंगे.

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 20-04-2022 IST
ई-साइकिल की सवारी का मजा अब नोएडा वाले भी ले सकेंगे.

 नोएडा. ई-साइकिल की सवारी का मजा अब नोएडा वाले भी ले सकेंगे. अगर सब कुछ सही रहा और पहले की तरह कोई रोढ़ा बीच में नहीं आया तो जून से ई-साइकिल नोएडा में फर्राटा भरने लगेगी. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने आखिरी मुहर लगा दी है. संचालन करने वाली कंपनी का चयन भी कर लिया गया है. गौरतलब रहे बीते तीन साल से ई-साइकिल की योजना फाइलों में अटकी हुई थी. कंपनी से भी बात नहीं बन पा रही थी. तीसरी बार हुए टेंडर में भी एक ही कंपनी आई और उसे संचालन की जिम्मेदारी दे दी गई है. लेकिन पहले फेज में सिर्फ 300 साइकिल का ही संचालन किया जाएगा.


किराए पर ऐसे मिलेगी ई-साइकिल

नोएडा अथॉरिटी के अफसरों का कहना है कि ई-साइकिल की रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा तक होगी. बैट्री निकालने के बाद साइकिल का वजन 60 किलो से ज्यादा नहीं होगा. उपभोक्ता ऐप के जरिए ई-साइकिल की सेवा किसी भी वक्त ली जा सकेगी. लेकिन इसके लिए पहले केवाईसी करानी होगी. इसके बाद डॉकिंग स्टेशन पर ऐप की मदद से साइकिल ऑन होगी. इतना ही नहीं डॉकिंग स्टेशन पर वापस आने के बाद साइकिल अपने आप लॉक भी हो जाएगी. ई-साइकिल की सेवा पूरे हफ्ते सुबह 5 से रात 11 बजे तक मिलेगी.

नोएडा में यहां से किराए पर ली जा सकती है ई-साइकिल

नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-2 एसबीआई बैंक, सेक्टर-3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12 जेड ब्लाक मार्केट, सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 ए एपीजे स्कूल, सेक्टर-18 बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-20 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-21 ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 मार्केट, सेक्टर-29 गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-29 ब्रह्मपुत्र मार्केट, सेक्टर-30 जिला चाइल्ड अस्पताल के पास मिलेंगी.

वहीं दूसरी ओर सेक्टर-33 एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर-38 ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर-44 महामाया स्कूल सेक्टर-50 मार्केट, सेक्टर-52 मार्केट की अंदरूनी सड़क, सेक्टर-57 एयरटेल ऑफिस, सेक्टर-58 पुलिस चौकी, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-60 एवीपी रोड, सेक्टर-62 टॉट मॉल मार्केट, सेक्टर-62 बी ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-62 सैमसंग बिल्डिंग आदि जगहों पर डॉकिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

सीएम मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर के आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया

नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो दिसम्बर 2021 में एक बार फिर यूलू कंपनी को ही ई-साइकिल का संचालन करने का मौका मिला था. यह दूसरा मौका था जब यूलू कंपनी अकेले ही टेंडर प्रक्रिया का हिस्सा बनी थी. इससे पहले एग्रीमेंट पर साइन न होने की वजह से टेंडर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी थी. उसमे भी यूलू कंपनी शामिल थी. एक बार तो जब यूलू कंपनी को लैटर जारी होना था तो उससे पहले फाइल ही गुम हो गई थी. हालांकि फिर चुनाव आचार संहिता के चलते कंपनी को लैटर नहीं दिया जा सका था.

Recommended

Follow Us