आज मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसीज़ में गिरावट देखने को मिली

RP, कारोबार, NewsAbhiAbhiUpdated 24-05-2022 IST
आज मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसीज़ में गिरावट देखने को मिली

  क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज फिर लाल है और लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में गिरावट देखने को मिली है. आज मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 1.26 ट्रिलियन डॉलर पर आ गई है. ग्लोबल मार्केट कैप के लिए अब 1.30 ट्रिलियन डॉलर एक रेजिस्टेंस की तरह काम कर रहा है.

बिटकॉइन एक बार फिर से 30 हजार डॉलर के नीचे चला गया है और इथेरियम भी 2 हजार डॉलर के नीचे है. Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 2.86% गिरकर $29,269.20 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 2.06% गिरकर $1,986.67 पर पहुंच गया. बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 44.2% है, जबकि इथेरियम का 19 फीसदी है.

किस कॉइन का क्या हाल
-ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.07729, बदलाव: +0.13%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5202, बदलाव: -3.59%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $326.11, बदलाव: +2.03%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $29.36, बदलाव: -5.68%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001186, बदलाव: -0.24%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.411, बदलाव: -2.12%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.08419, बदलाव: -1.62%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $49.79, बदलाव: -4.46%
-पोल्कडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $10.03, बदलाव: -0.26%

सबसे ज्यादा उछलने वाले कॉइन
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Kujira, Defis Network (DFS), और Mars Protocol शामिल रहे. Kujira में पिछले 24 घंटों के भीतर 528.15 प्रतिशत का उछाल आया है. दूसरे नंबर पर है Defis Network (DFS), जिसमें 382.49 फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि Mars Protocol में 375.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

 Also Read: गोवा जाने और ट्रिप को यादगार बनाएंगे के ज़रूरी टिप्स

 

 

Recommended

Follow Us