दिलकश चिकनकारी के कपड़ों की अचानक बढ़ी डिमांड तो आपूर्ति नहीं कर पाएं कारोबारी

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 24-05-2022 IST
दिलकश चिकनकारी के कपड़ों की अचानक बढ़ी डिमांड तो आपूर्ति नहीं कर पाएं कारोबारी

 लखनऊ का चौक बाजार चिकनकारी के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक में प्रसिद्ध है.लखनऊ की दिलकश चिकनकारी की धूम पूरी दुनिया भर में है.लखनऊ में जो भी दूर दराज से आता है उसकी पहली पसंद लखनऊ की चिकनकारी के बने हुए कपड़ों को खरीदना ही होता है.लेकिन इन दिनों चिकन के कपड़े की बाजार में भारी कमी हो गई है.यही वजह है कि दुकानदारों को 25% ऑर्डर कैंसिल करने पड़े हैं.सिर्फ 75% ही दुकानदार ऑर्डर सप्लाई कर पाएं हैं.इसकी हैरान करने वाली वजह है प्रचंड गर्मी.जिस कारण लोगों ने चिकन के कपड़ों को खासा पसंद किया.पहनने में बेहद हल्के होने के कारण गर्मी में इनकी डिमांड ज्यादा बढ़ गई.जिसकी वजह से चिकन के कपड़ों का उत्पादन उतना नही हो पाया.जिस कारण दुकानदारों और खरीदारों दोनों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देश भर से आए 100 करोड़ के ऑर्डर

लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजीव अग्रवाल ने बताया कि चिकन के कपड़ों की मांग अधिक है और उत्पादन कम.यही वजह है कि बाजार में चिकन कपड़े की भारी कमी हो गई है.उन्होंने यह भी बताया कि इस बार पूरे देश से करीब चौक के बाजार में 100 करोड़ के ऑर्डर आए जिसमें से कि सिर्फ 75% ही सप्लाई हो पाया और 25% ऑर्डर को कैंसिल करना पड़ा है.उन्होंने बताया कि चिकन के कपड़े की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह पहनने में बेहद हल्के और दिखने में सुंदर.चिकन कपड़े की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

Recommended

Follow Us