मेरठ के आईटीआई में ड्रोन रिपेयरिंग के साथ अन्य सभी प्रकार का मिलेगा प्रशिक्षण

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 24-05-2022 IST
मेरठ के आईटीआई में ड्रोन रिपेयरिंग के साथ अन्य सभी प्रकार का मिलेगा प्रशिक्षण

 मेरठ:- बदलते दौर में युवाओं को कौशल विकास के तहत बेहतर शिक्षा देने के लिए केंद्र सरकार Central government के दिशा-निर्देशों पर उत्तर प्रदेश सरकार Uttar-Pradesh government द्वारा भी विभिन्न बदलाव किए जा रहे हैं.ताकि युवा रोजगारपरक कोर्स का अध्ययन करते हुए रोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें.इसी कड़ी में अब मेरठ स्थित साकेत आईटीआई Meerut Saket ITI में भी विभिन्न कोर्सों की शुरुआत की जाएगी.जिसमें सबसे ज्यादा ड्रोन कोर्स महत्वपूर्ण माना जा रहा है.जिसका छात्र छात्राओं को अध्ययन कराया जाएगा.

ड्रोन रिपेयरिंग के साथ अन्य सभी प्रकार का मिलेगा प्रशिक्षण
साकेत आईटीआई की नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने NEWS-18 LOCAL MEERUT की टीम से खास बातचीत करते हुए बताया कि छात्र छात्राओं को इस सत्र से ड्रोन का कोर्स कराया जाएगा.जिसमें ड्रोन की रिपेयरिंग के साथ अन्य सभी प्रकार की ड्रोन से जुड़ी जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान छात्र छात्राओं को दी जाएंगी.दसवीं करने के बाद छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.मेरिट के अनुसार उन्हें जैसे अन्य कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करना होता है.वैसे ही इसमें भी दाखिला लेना होगा.

शिक्षकों का भी होगा विशेष प्रशिक्षण
कोर्स को शुरू करने से पहले जो भी शिक्षक ड्रोन के कोर्स का अध्ययन छात्र छात्राओं को कराएंगे.उनके लिए विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा.उस ट्रेनिंग को करने के पश्चात ही वह छात्र छात्राओं को ड्रोन से जुड़ी जानकारियां देंगे.इसके लिए आधुनिक मशीनों का भी उपयोग साकेत आईटीआई में किया जाएगा.बताते चलें कि मेरठ में आईटीआई को इस कोर्स की स्वीकृति प्रदान की गई है.

Recommended

Follow Us