महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व मूख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, अगले पांच साल तक बीजेपी का कोई भी नेता महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री नहीं बनेगा

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 01-07-2022 IST
महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व मूख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, अगले पांच साल तक बीजेपी का कोई भी नेता महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री नहीं बनेगा

 मुंबई. महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व मूख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब अगले पांच साल तक बीजेपी का कोई भी नेता महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. बता दें कि गुरुवार को  शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. जबकि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘ये जो कल हुआ, मैंने पहले ही अमित शाह से कहा था कि ढाई साल तक शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ. पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाड़ी का जन्म ही नहीं होता. अगर मेरी बात मानी होती तो ढाई साल बीजेपी का मुख्यमंत्री रहता, अब 5 साल तक बीजेपी का मुख्यमंत्री होने वाला नहीं है.’

‘शिंदे शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं’
ठाकरे ने एक बार फिर से दोहराया कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था. ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था. शिवसेना आधिकारिक तौर पर उस समय आपके साथ थी. ये मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) शिवसेना के नहीं हैं.’

मेरा गुस्सा मुंबई पर न निकालें
ठाकरे ने मौजूदा सरकार से ये भी अपील की कि वो मुंबई के लोगों पर उनका गुस्सा न निकालें. उन्होंने कहा कि मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करना ठीक बात नहीं है. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सत्ता में आने के कुछ घंटे बाद हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार के मुंबई मेट्रो लाइन-3 के आरे कॉलोनी में प्रस्तावित कार शेड को ट्रांसफर करने के फैसले को पलटने की दिशा में पहला कदम उठाया गया.

Recommended

Follow Us