(UPMRC) ने लेखराज मेट्रो स्टेशन पर बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए किया एक अनूठा प्रयोग

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 01-12-2022 IST
(UPMRC) ने लेखराज मेट्रो स्टेशन पर बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए किया एक अनूठा प्रयोग

 लखनऊ. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने लेखराज मेट्रो स्टेशन पर बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए एक अनूठा प्रयोग किया है. यहां बंदरों के आतंक से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए लंगूर के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. दोनों ही कटआउट मेट्रो के गेट खुलने की ओर ही लगाए गए हैं. इसके साथ ही लेखराज मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को गुलेल के साथ ही छोटी-छोटी बॉल भी दी गई है ताकि बंदर अगर लंगूर से डरकर न भागें तो गुलेल के ज़रिए उन्हें बॉल मारकर भगाया जा सके.

इसके अलावा सभी सुरक्षाकर्मियों को डंडे भी दिए गए हैं. लेखराज मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया अक्सर यहां पर बंदर यात्रियों को परेशान करते हैं. यात्री बंदरों को देख कर डर जाते हैं. गार्ड्स के मुताकि गुलेल, डंडा और लंगूर का कटआउट होने से काफी हद तक बंदरों के आतंक से निजात मिल रही है.

Recommended

Follow Us