श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में उमड़ा मातृ शक्ति का रंगारंग उत्साह

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 29.07.25 IST
श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में उमड़ा मातृ शक्ति का रंगारंग उत्साह

 ग्रेटर नोएडा,  श्री बालाजी मानव सेवा समिति की सेविका मंडल के तत्वावधान में तीज महोत्सव का आयोजन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान श्रीराम के दिव्य दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि स्मिता सिंह (सहायक महाप्रबंधिका, यमुना प्राधिकरण) तथा समिति के संस्थापक सतेन्द्र राघव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

गणेश वंदना, लोक नृत्य, भजन प्रस्तुति, अंताक्षरी, मेंहदी दर्शन, सावन गीतों व भांगड़ा ने समारोह को उल्लासपूर्ण बना दिया। संचालिका दिव्या शर्मा ने शायराना अंदाज़ से माहौल को जीवंत रखा, जबकि उर्वशी ने तीज का महत्व बताते हुए भावपूर्ण उद्बोधन दिया।

मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता पर प्रेरक संदेश दिया। समापन अवसर पर संस्थापक सतेन्द्र राघव ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता व सनातन संस्कृति की रक्षा के संकल्प के साथ सभी उपस्थितजनों को तीज की शुभकामनाएं दीं।

Recommended

Follow Us