डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियां मिलीं क्षतिग्रस्त, घर घर जाकर नगर आयुक्त ने जाना हाल, पूछा कूड़ा लेने गाड़ी आती है या नहीं

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 29.07.25 IST
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियां मिलीं क्षतिग्रस्त, घर घर जाकर नगर आयुक्त ने जाना हाल, पूछा कूड़ा लेने गाड़ी आती है या नहीं
कानपुर। शहर में सफाई व्यवस्था की समीक्षा जारी है। सोमवार को एक बार फिर नगर आयुक्त अधिकारियों के साथ डोर-टू-डोर कलेक्शन प्रणाली, साफ-सफाई व्यवस्था एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति का अवलोकन करने निकले। वार्ड संख्या 85 एवं 69 में निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने घरों में जाकर पूछा कि कूड़ा लेने गाड़ी टाइम से आती है या नहीं। इसपर लोगों ने मिला-जुला जवाब दिया। नगर आयुक्त ने पाया कि वार्डों में जो कूड़ा गाड़ियां कूड़ा उठाने जा रही हैं वह क्षतिग्रस्त हैं। इसपर उन्होंने उनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। 
 
सुबह 6 बजे निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा कई जनसमस्याएं भी साझा की गईं, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन समस्याओं का समाधान युद्ध स्तर पर किया जाए। नगर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की की फेस अटेंडेंस की तकनीकी व्यवस्था को जांचा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था के अत्यधिक प्रभावशाली बनाने का कार्य चल रहा है।
 
 
शहर के 110 वार्डों में सम्बद्ध सफाई नायकों एवं सफाई कार्मिकों के कुशल पर्यवेक्षण के लिए फेशियल  रेकग्निशन अटेंन्डेंस सिस्टम की स्थापना एवं क्रियान्वयन संबंधी कार्य उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीडेस्को) के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत तैनात सफाई कर्मियों के दैनिक उपस्थिति दर्ज करनें की व्यवस्था वार्ड-स्तर पर ही किया जा रहा है।
 
सफाई कार्मिकों की उपस्थिति  फेशियल  रेकग्निशन अटेंन्डेंस सिस्टम  के माध्यम से की जायेगी। जिससे कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित होगा साथ ही साथ उपस्थिति दर्ज करने में किए जाने वाली अनियमितता पर भी शत प्रतिशत रोक लगेगी। निरीक्षण में जोनल अभियंता आरके सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी विजय शंकर भी उपस्थित रहे।
 

Recommended

Follow Us