पीपाड़शहर फायरिंग प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

देश , NewsAbhiAbhiUpdated 1.8.25 IST
पीपाड़शहर फायरिंग प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

 जोधपुर। पीपाड़शहर में 29 जुलाई की रात मूंदड़ा सर्किल पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में असरफ उर्फ असरफ अली सिंधी और प्रतीक उर्फ पल्लु खटीक शामिल हैं। यह जानकारी जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने दी।

 
प्रकरण के अनुसार, जवासिया निवासी राहुल पुत्र तेजराम ने पीपाड़शहर थाने में रिपोर्ट दी थी कि 29 जुलाई की रात मूंदड़ा सर्किल पर आपसी लेनदेन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। घटना के बाद पीपाड़शहर थाने में मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरू किया गया।
 
फायरिंग की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के निकट पर्यवेक्षण और बिलाड़ा वृत्ताधिकारी पदमदान के निर्देशन में थाना प्रभारी श्यामराजसिंह और जिला विशेष टीम (DST) प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने संयुक्त प्रयास कर पीपाड़शहर के सिंधीपुरा निवासी असरफ अली पुत्र बच्चु खां और खटीकों का बास निवासी प्रतीक उर्फ पल्लु पुत्र नेमीचंद को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल बाकी मुलजिमों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस त्वरित कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले DST प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया सहित टीम के राजूराम, विरेंद्र खदाव, मुकनसिंह, राकेश नेहरा, देवीलाल, हरेंद्र लोहरा, श्रवणसिंह, सुरेश डूडी (तकनीकी डाटाबेस) और थाना स्तर पर श्यामराजसिंह, नाथूराम सउनि, संजय कुमार सउनि, लोकेश कुमार सउनि, कानि. महिपाल व अशोकनाथ को पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
फिलहाल पीपाड़शहर पुलिस और DST की संयुक्त टीमें घटना की तह तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

Recommended

Follow Us