मालपुरा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति मालपुरा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न ऋण खातों के निस्तारण के लिए न्यायालय परिसर मालपुरा में विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा लोक अदालत बैंच अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि माननीय राल्सा जयपुर के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक के अनुरोध पर उनके विभिन्न ऋण खातों से संबंधित समस्या समाधान के लिए विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
इसमें भारतीय स्टेट बैंक शाखा दूदू रोड मालपुरा, कृषि उपज मण्डी शाखा मालपुरा व डिग्गी तथा सोडा ब्रांच के विभिन्न ऋण खातों के लिये प्रस्तुत प्री-लिटिगेशन प्रार्थना पत्रों में राजीनामा/समझाईश की कार्यवाही की गई।