जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विद्यालयों के जर्जर भवनों के ढांचे का मूल्यांकन, नीलामी एवं ध्वस्तीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प और मर्ज करने पर विस्तृत चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता द्वारा डीएम को बताया गया कि जनपद के 28 जर्जर विद्यालयों में से 16 विद्यालयों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है. शेष 12 विद्यालयों का मूल्यांकन 5 अगस्त 2025 तक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
तीन बार नीलामी हो चुके भवन को किया जाए ध्वस्त
इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विद्यालय भवनों के ढांचे की तीन बार नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उनका ध्वस्तीकरण संबंधित ग्राम प्रधान, प्राधिकरण, नगर पंचायत या नगर पालिका द्वारा शासनादेश के अनुरूप शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी और प्राधिकरण संबंधित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
परिषदीय विद्यालयों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं
ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जिलाधिकारी ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि मर्ज होने के बाद खाली हुए स्कूल भवनों का सीडीपीओ 2 दिन के भीतर का निरीक्षण कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कराएं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि संबंधित भवन जर्जर अवस्था में हैं या नहीं, इसकी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता, नगर पालिका परिषद दादरी के अधिशासी अधिकारी, जेई, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधिगण, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक (निर्माण व प्रशिक्षण) एवं समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।