गाजियाबाद। नालों की सफाई और पेजयल संकट को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने नगरायुक्त को ज्ञापन दिया। पदाधिकारियों ने 10 दिन के अंदर मांग पूरी न होने पर निगम मुख्यालय पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौधरी ने बताया कि वार्ड- 27 में नीलम धर्म कांटे से प्लांट रोड तक 10 वर्ष से नाले की सफाऊ नहीं हुई है। इसके कारण सेन विहार और नीलम धर्म कांटे वाली गली में बरसात का पानी भर जाता है। लोगों के मकान में दरार पड़ गई है और फर्श तक बैठ गए हैं। राष्ट्रीय महामंत्री फिदा हुसैन का कहना है कि इसी तरह सुदामापुरी डी ब्लॉक में एक नंबर से 14 नंबर गली तक करीब चार हजार की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। डी ब्लॉक में जल्द से जल्द 10 एचपी का पंप लगाने की मांग की जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि वार्ड-50 में बाबा मोहन राम मंदिर के पास गलियों में नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने की मांग की। भाकियू लोकशक्ति ने नगरायुक्त को ज्ञापन देकर 10 दिनों में मांगे पूरी नहीं होने पर निगम मुख्यालय पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में अनिल कुमार, अरमान खान, तैयब अली, सुशील शर्मा, शैलेंद्र रोहिल्ला, प्रमोद चौधरी आदि शामिल रहे।