नोएडा। सिरफिरे ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर सेक्टर-1 निवासी युवती के फोटो वायरल कर दिए। इसका पता चलने पर पीड़िता ने फेज-1 थाने में मुकदमा दर्ज कराया। साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे पिछले दिनों पता चला कि इंस्टाग्राम पर किसी सिरफिरे ने उसके नाम और फोटो का उपयोग कर फर्जी अकाउंट बना लिया है। पीड़िता ने मैसेज कर ऐसा करने से मना किया तो उसने एक बार मिलने की बात बोली। इस तरह और फोटो डालकर रुपये कमाने का प्रलोभन भी दिया। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात कही। उसने अकाउंट पर आगे कुछ नहीं किया, लेकिन कुछ दिन बाद उसने ने युवती की दोस्त और जानकार को मार्फ्ड फोटो भेज दिए। पीड़िता के मना करने बाद भी वह फोटो भेजकर बदनामी कर रहा है। पीड़िता को पता चला है कि वह निजी फोटो को अन्य लोगों को रुपये के बदले बेच रहा है। इससे पीड़िता बहुत परेशान है। पीड़िता ने फेज वन थाने में आइडी की जानकारी देते हुए शिकायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।