भनोता में गरजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त, भू-माफिया ने कर रखा था अवैध निर्माण

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 07.08.25 IST
भनोता में गरजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त, भू-माफिया ने कर रखा था अवैध निर्माण
ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर एक बार फिर प्राधिकरण का बुलडोजर चला है. करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. मौके पर सुरक्षा में भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. भू-माफियाओं ने कीमती जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। करोड़ों की जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त गुरुवार को एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा का बुलडोजर चला है. अवैध रूप से कब्जा की गई करोड़ों रुपए की जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है. भनोता गांव के खसरा संख्या- 131, 207, 228, 294, 295, 296 पर अवैध कब्जा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। वर्क सर्किल- 2 में हुई कार्रवाई प्राधिकरण के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय (SY) के मार्गदर्शन में वर्क सर्किल 2 के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भनौता के खसरा संख्या 131, 207, 228, 294, 295, 296 में लगभग 65,000 वर्ग मीटर में अनाधिकृत रूप से हो रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस भी रही मौजूद 7 अगस्त 2025 को महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह, विशेष कार्याधिकारी राम नयन के नेतृत्व में यह की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान दौरान समस्त वर्क सर्किल के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग दिया गया साथ ही पुलिस विभाग द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया गया. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान विरोध की संभावना को देखते हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
इससे पहले 30 जुलाई को भी बिसरख गांव में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चला था. इस कार्रवाई में 8900 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था. इस जमीन की कीमत 18 करोड़ आंकी गई थी। एसीईओ सुमित यादव ने चेतावनी दी थी कि अतिक्रमण करने वालों से प्राधिकरण सख्ती से निपटेगा।

Recommended

Follow Us