गाज़ियाबाद का एक ऐसा इलाका जहां दहशत मे जी रहे हैं लोग

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 27-04-2022 IST
गाज़ियाबाद का एक ऐसा इलाका जहां दहशत मे जी रहे हैं लोग

 लोनी के इंद्रापुरी एक्सटेंशन ए ब्लॉक में घरों के बाहर 440 वोल्टेज की मौत इंतजार कर रही है. दरवाजों से बिजली की नंगी तारे लटक रही है. जरा सी गलती हुई नहीं की आप हाई वोल्टेज करंट के शिकार हो जाएंगे. गली के बच्चे और बूढ़ों में करंट लगने का खास डर है. बिजली की इन तारों के बारे में कॉलोनी निवासी कई बार अधिकारियों को चिट्ठी लिख चुके हैं लेकिन हमेशा ही उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है. हालत बेहद खराब होते जा रहे हैं. कॉलोनी निवासी लकड़ियों के सहारे तारों को ऊपर रोके हुए है. इन गलियों में निवासियों के रिश्तेदार भी आना पसंद नहीं करते हैं. यहां मौत सरेआम बिजली के तारों के रूप में दौड़ रही है. कहीं इन तारों की हालत इतनी खराब है कि वहां पर मामूली टेप लगाई गई है. गलियों में घुसते ही दूर-दूर तक केवल बिजली की तारे लटकती नजर आती है. स्थानीय निवासीयों ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि रात के समय गली में अंधेरा पसरा रहता है उस वक्त इन तारों से किसी के उलझ जाने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. घर से बाहर निकलते वक्त काफी ज्यादा बचकर निकलना पड़ता है. छोटे-छोटे बच्चे इन गलियों में खेलते रहते हैं काफी ज्यादा डर लगता है कि यह बच्चे खेलते वक्त इन तारों को ना छू ले. बारिश के वक्त यहां पर समस्या कई गुना बढ़ जाती है. कई बार इन तारों में शार्ट सर्किट भी हुआ है. जिसके कारण कॉलोनी वासियों में काफी दहशत का माहौल है.

इंद्रपुरी कॉलोनी में जल निकासी एक बड़ी समस्या है इसके अलावा प्रदूषण भी वहां पर दिन पर दिन लोगों का जीना मुहाल कर रहा है. अब यह नई समस्या बिजली के तारों की. बिजली के लटकते तारों को हमने भी अपने कैमरे में कैद किया. कितनी जगहों पर बिजली की तारे जमीन से मामूली ऊंचाई पर थी. अधिकारियों ने अगर जल्द इस पूरे मामले का संज्ञान नहीं लिया तो कोई भी बड़ी घटना यहां पर घट सकती है. करंट लगने से किसी की जान भी जा सकती है.

Recommended

Follow Us