आईपीएल 2022 का 49वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच

RP, खेल, NewsAbhiAbhiUpdated 04-05-2022 IST
आईपीएल 2022 का 49वां मैच सीएसके और आरसीबी के बीच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच आईपीएल 2022 का 49वां मैच खेला जाएगा. पॉइंट टेबल में 9वें पायदान पर चल रही सीएसके की टीम एमएस धोनी के कप्‍तान बनते ही जीत की पटरी पर लौटी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले रवींद्र जडेजा ने धोनी को टीम की कमान फिर से सौंप दी थी. अब सीएसके को प्‍लेऑफ की उम्‍मीद बरकरार रखने के लिए हर हाल में आरसीबी पर जीत दर्ज करनी होगी.

इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने सामने हो रही है. पिछली बार सीएसके ने 23 रन से आरसीबी को हराया था. सीएसके का गेंदबाजी विभाग थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है और आरसीबी का सिरदर्द बल्‍लेबाज बने हुए हैं जो 10 मैचों में सिर्फ 6 ही अर्धशतक जड़ पाए हैं. एक तरफ धोनी सीएसके की कमान संभालेंगे तो दूसरी तरफ विराट कोहली भी फॉर्म में लौट आए हैं. पिछले मैच में उन्‍होंने अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में मुकाबला रोमांचक होने की उम्‍मीद है. आरसीबी 10 अंक के साथ छठे स्‍थान पर है.

RCB vs CSK Dream 11 Team Prediction

कप्‍तान: फाफ डु प्‍लेसी
उपकप्‍तान: वानिंदु हसरंगा डि सिल्‍वा
विकेटकीपर: एमएस धोनी
बल्‍लेबाज: रॉबिन उथप्‍पा, विराट कोहली, फाफ डु प्‍लेसी, दिनेश कार्तिक
ऑल राउंडर्स: रवींद्र जडेजा, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, ड्वेन प्रिटोरियस
गेंदबाज: हर्षल पटेल, मोहम्‍मद सिराज, वानिंदु हसरंगा डि सिल्‍वा

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings Full Squad): रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगरगेकर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, शुभांशु सेनापति, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, सी. हरि निशांत, एन. जगदीशन, के. भगत वर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore Full Squad): फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कॉल.

Also Read: दिल्ली कैपिटल्स की अब आईपीएल-2022 में अगली भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में होगी

 

Recommended

Follow Us