जयपुर. बुल्डोजर, बीजेपी, क्राइम, यह कुछ ऐसे शब्द हैं, जो इन दिनों देश में हर कहीं सुनाई दे रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इनसे अछूते नहीं हैं और वे भी बुल्डोजर राजस्थान में लाने की बात कर रहे हैं. ऐसा ही इशारा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जयपुर के राजमंदिर में अपनी मूवी धाकड़ के प्रमोशन और गाना लॉन्च के दौरान किया. उन्होंने पॉलिटिक्स में आने के बेधड़क सवाल पर कहा, ‘मुझे नहीं पता, अभी तो मेरा ऐसा प्लान नहीं है. मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स लेकर बैठी हूं. अब मुझे अच्छे रोल मिल रहे हैं. अच्छा टाइम आया है. हालांकि राजनेता की बायोपिक की है और मुझे अंदाजा हो गया है कि वो भी एक करियर है. उसके दांव-पेंच और बारीकियां सीखी हैं. वो एक अलग स्ट्रगल है. एक अलग करियर हो सकता है.’ कंगना रनौत ने कहा कि पहले मैं फिल्मों में कुछ अलग करना चाहती हूं. उनके साथ एक्टर अर्जुन रामपाल भी मौजूद थे.
कंगना ने पॉलिटिक्स पर खूब बात की और क्राइम मिटाने पर कहा, ‘ऐसी गवर्नमेंट राजस्थान में भी लाओ, जो क्राइम मिटाए.’ उन्होंने देश में चल रहे बुल्डोजर पर बात की और कहा कि बुल्डोजर ले आएं तो सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने साफ तो कुछ नहीं कहा, लेकिन घुमा-फिरा कर बीजेपी, मोदी और योगी की ओर इशारा जरूर किया.