सुंदरकांड के पाठ से जीवन में सकारात्मक का संचार : मुनि वात्सल्य स्वामी

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 29.07.25 IST
सुंदरकांड के पाठ से जीवन में सकारात्मक का संचार : मुनि वात्सल्य स्वामी

 सुंदरकांड के पाठ से जीवन में सकारात्मक का संचार : मुनि वात्सल्य स्वामी गाजियाबाद। अक्षरधाम मंदिर के मुनि वात्सल्य स्वामी ने सोमवार को कविनगर रामलीला मैदान स्थित मां जानकी सभागार में आयोजित सत्संग सभा में प्रवचन किए। उन्होंने सत्संग में सुंदरकांड की महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड, रामचरितमानस का पांचवा भाग है, जो बजरंग बली के पराक्रम और भक्ति को दर्शाता है। इसका पाठ करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि, और विद्या की प्राप्ति होती है। साथ ही यह जीवन में सकारात्मकता और आत्मविश्वास लाता है। सत्संग से पूर्व शहर के गणमान्य लोगों ने कथा व्यास का स्वागत किया। इस मौके पर अतुल जैन, रामावतार जिंदल, राजीव मंगल, रामनिवास बंसल, राजीव, सुधीर जैन, सुनील जैन, नवीन जैन, अरुण जैन, राकेश छारिया, निर्मल अग्रवाल, सुभाष बंसल, गिरीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Recommended

Follow Us