
सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। पुरानी रंजिस और भूमि पर नीम का पेड़ लगाने के विवाद को लेकर स्कूल प्रबन्धक, प्रधानाचार्य और उसकी अध्यापिका बेटी ने महिला समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठी डंडों से हमला बोलकर घायल कर दिया। घटना के दौरान आरोपित अध्यापिका ने मासूम किशोरी पर लाठियों से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। घटना में चार लोगों को गम्भीर चोट आने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। पुलिस ने आरोपित स्कूल प्रबन्धक, उसकी पत्नी और बेटी समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।