लखनऊ में सुबह घना कोहरा होने की वजह से छिपा रूमी गेट

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 22-12-2022 IST
लखनऊ में सुबह घना कोहरा होने की वजह से छिपा रूमी गेट

 लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चुर्क में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा ठंडा यह शहर रहेगा. लखनऊ में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने वाला है. लखनऊ में कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी जैसे हालात बन गए है. इस वजह से वाहन चालकों को अलसुबह काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

लखनऊ के बाद जो अन्य जिले सबसे ज्यादा ठंडे रहेंगे उसमे कानपुर शहर है. जहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 8 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर में 7 डिग्री सेल्सियस और इटावा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाएगा. लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ और इससे आसपास जुड़े हुए जिलों में सुबह घना कोहरा देखा जाएगा जबकि सुबह 10 बजे के बाद आसमान थोड़ा साफ होगा और हल्की धूप खिलेगी.

सहारनपुर को ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ,अमरोहा , सहारनपुर को ऑरेंज अलर्ट दिया है. वहीं अन्य जिलों में करीब 30 उत्तर प्रदेश के जिले ऐसे हैं जिनको कड़ाके की ठंड के लिए येलो अलर्ट दिया है. जहां पर अधिक सर्दी और कोहरा पड़ने की संभावनाएं होती हैं. उन जिलों के लिए ऐसा अलर्ट मौसम विभाग की ओर से दिया जाता है.

 

कोहरे की चादर में छिपी ऐतिहासिक इमारतें

लखनऊ में सुबह घने कोहरे की वजह से ऐतिहासिक इमारतों जैसे रूमी गेट इमामबाड़ा सभी पर कोहरे की चादर चढ़ी हुई नजर आई. कोहरा इतना घना था कि इमामबाड़ा रूमी गेट देख पाना भी बेहद मुश्किल हो गया था. सड़कों पर सुबह के वक्त गाड़ियां भी धीमी रफ्तार में नजर आई. कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी होने के कारण लोग गाड़ी धीमे चलाते ही नजर आए.

Recommended

Follow Us