रेंट एग्रीमेंट के रेनू के चलते नोएडा में रहने वाले लोगों को चिंता सता रही

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 18-03-2023 IST
रेंट एग्रीमेंट के रेनू के चलते नोएडा में रहने वाले लोगों को चिंता सता रही

 नोएडा. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में लाखों लोग किराए के फ्लैट में रहते हैं, और अपने काम के लिए निकलते है. मार्च खत्म होने को है और कई लोगों के रेंट एग्रीमेंट भी रिन्यू होना है. ऐसे में नोएडा (Noida) में रहने वाले लोगों को चिंता सता रही है. कारण है रेंट एग्रीमेंट के बाद बढ़ने वाले फ्लैट के रेंट. हजारों फ्लैट बायर्स यहां पर फ्लैट खरीद कर फंस चुके है. क्या है दिक्कत इस मार्च एंडिंग से जानते है विस्तार से.

शैबाल सेन गुप्ता बताते हैं कि मैंने सुपरटेक इकोविलेज 2 (Supertech ecovillage) में फ्लैट बुक किया था, मुझे घर के बदले घर देने की बात कही थी. लेकिन मुझे घर नहीं मिला अभी मैं रेंट पर रह रहा हूं. रेंट हर साल बढ़ता जा रहा है, मार्च महीने में अभी हमारा रेंट बढ़ भी गया एग्रीमेंट के अनुसार दस प्रतिशत कम से कम बढ़ता ही है, ज्यादा से ज्यादा फ्लैट ओनर (flat in noida) ऊपर निर्भर करता है इतनी तो आमदनी भी नहीं है. जब भी मार्च महीना आता है तो डर लगता है कितना किराया बढ़ेगा? पूरा बजट खराब हो जाता है.

मैं रिटायर हो चुका हूं, कहां से दूंगा किराया?
लोकेश पाठक बताते हैं कि मैंने दिल्ली (Delhi) में अपना घर बेचकर नोएडा में घर खरीदा था. उस वक्त सुपरटेक के तरफ से कहा गया था कि जबतक आपका घर नहीं मिलता आपके रहने का किराया हम देंगे. अब पांच साल बीत चुका, न तो घर मिला और न हीं बिल्डर ने किराया दिया. अब ईएमआई होम लोन (Home loan) का घर का किराया सब जा रहा है. मार्च के लास्ट में मेरा फ्लैट का एग्रीमेंट भी होना है इसमें तीन हजार का इजाफा हो जाएगा. मैं रिटायर हो चुका हूं, कहां से दूंगा किराया? क्योंकि आमदनी तो बढ़ नहीं रही है.
 

Recommended

Follow Us