नोएडा एनसीआर में रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे, कई जगह नये टर्न्स बनाए जाएंगे

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 18-03-2023 IST
नोएडा एनसीआर में रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे, कई जगह नये टर्न्स बनाए जाएंगे

 नोएडा. शहर में रविवार को कई मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा. इसकी जानकारी नोएडा ट्रैफिक विभाग ने दी है. कई सड़के बंद की जाएंगी और कई जगह नये टर्न्स बनाए जाएंगे. रविवार को आपको परेशानी न हो इसलिए घर से निकलने से पहले नया रूट जान लीजिए. ये बदलाव दिन के समय ही रहेंगे और दोपहर बाद से ट्रैफिक पहले की तरह सुचारू हो जाएगा. इसका कारण भी आपको बताएंगे पहले जानिए कि डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बदले हुए रूट के बारे में किस तरह जानकारी दी है.

— चिल्ला रेड लाइट, डीएनडी की ओर से आकर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड होकर जाने वाले यात्रियों को रहना होगा सतर्क
— इस रास्ते से आप एक्सप्रेस-वे पर गंदानाला से आगे बाएं मुड़कर सेक्टर 37 से सेक्टर 71 होकर जा सकेंगे
— नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर एलीवेटेड होकर जाने वाले लोगों को भी लंबा रूट लेना होगा
— महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होकर जाना होगा
— एनटीपीसी से एलीवेटेड चढ़कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन एलीवेटेड के नीचे होकर गिझौड़ चौक से सेक्टर 57 या होशियारपुर होकर जा सकेंगे

क्यों हो रहा बदलाव और कैसे समझें डिटेल्स?

यादव ने बताया कि सुबह पांच से दस बजे तक साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाना है. साइकिलों का जुलूस सेक्टर 18 के डीएलएफ पार्किंग से शुरू होकर शहर में घूमकर दोबारा यहीं आकर संपन्न होगा, इसलिए ये ट्रैफिक दोपहर तक बंद किया गया है. किसी को भी यातायात से जुड़ी कोई जानकारी लेनी हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है. यह सेवा 24×7 चालू रहती है.

Recommended

Follow Us