शमी और सिराज की जोड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया

RP, खेल, NewsAbhiAbhiUpdated 18-03-2023 IST
शमी और सिराज की जोड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया

 तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को 188 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद केएल राहुल की संयमित पारी के बूते भारत ने शानदार जीत दर्ज की. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोहम्मद सिराज मैच के बाद ग्राउंड पर साथी गेंदबाज का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं. सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

 

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में मोहम्मद सिराज साथ पेसर मोहम्मद शमी का इंटरव्यू लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सिराज अनुभवी तेज गेंदबाज शमी से पूछते हैं,’ आपने कातिलाना स्पैल डाली. आपने टेस्ट मैच खेला, उसके बाद आप यहां आए. बाद में दो दिन प्रैक्टिस थी. एक दिन ऑप्शनल था क्योंकि हमने आपको रिकवरी के लिए टाइम दिया था. लेकिन आप दोनों दिन प्रैक्टिस में नहीं आए और सीधा मैच खेलने उतरे. इतनी गर्मी में जिस तरह से आपने गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ है. आप इसे कैसे मैनेज करते हैं? इसपर शमी ने कहा कि भाई, आप अहमदाबाद में टेस्ट मैच नहीं खेले. 40 ओवर के बाद मुझे लगता है कि मुझे रिकवरी की जरूरत थी. वो रिकवरी मैंने पूरी की और मैच खेलने आया.’

मुंबई वनडे में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 2 ओवर मेडन रखते हुए 17 रन देकर 3 विकेट निकाले जबकि मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इंटरव्यू में सिराज साथी मोहम्मद शमी से पूछते हैं कि मैंने भी 3 विकेट लिए, मेरे बारे में भी पूछ लिया करो. इसके बाद शमी कहते हैं, ‘ वही तो पूछ रहा हूं. भाई अच्छे माइंडसेट रखो. आपने तीन विकेट लिए हैं. कुछ प्लान किया था. इसके बाद सिराज ने कहा कि ये आपके साथ रहने का असर है.’

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. सिराज ने कंगारू ओपनर ट्रेविस हेड, शॉन एबट और एडम जांपा को अपना शिकार बनाया वहीं शमी ने जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन को बोल्ड किया. शमी के तीसरे शिकार मार्कस स्टोइनिस हुए.

Recommended

Follow Us