भारत में अब तक कोविड के नए सब वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 18-03-2023 IST
भारत में अब तक कोविड के नए सब वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले

 भारत में कोरोना मामलों में ताजा उछाल के पीछे कोविड-19 (Covid-19) का नया सब वेरिएंट (new covid variant) XBB.1.16 हो सकता है. दुनिया भर में कोरोना के वेरिएंट्स पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल और भारतीय वैज्ञानिकों ने इसकी आशंका जाहिर की है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस सब वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से आए हैं. भारत में अब तक कोविड के नए सब वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले सामने आए हैं. इसके बाद ब्रुनेई (22), अमेरिका (15) और सिंगापुर (14) का स्थान है. रिपोर्टों के मुताबिक यह नया सब वेरिएंट भारत सहित कम से कम चार देशों में बड़ा उछाल दिखा रहा है. दुनिया भर में कोविड वेरिएंट पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने पाया है कि XBB.1.16 कुछ इलाकों में तेजी से फैल रहा है, जिसमें भारत भी एक है.

 

भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट XBB.1.16 का प्रसार महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. हाल ही में सिंगापुर, अमेरिका और ब्रुनेई जाने वाले भारतीय यात्रियों में से जिनको कोरोना का संक्रमण पाया गया, उनमें अधिकांश में XBB.1.16 संक्रमण पाया गया है. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि भारत में यह नया सब वेरिएंट कोरोना मामलों में ताजा उछाल के पीछे हो सकता है. यह भी संभव है कि XBB.1.16 की उत्पत्ति भारत में हुई हो. विशेषज्ञों ने कहा कि हो सकता है कि XBB.1.16 बाद में दूसरे सभी कोविड-19 वेरिएंट पर हावी हो सकता है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खतरा
भारत में 
कोविड के नए वेरिएंट XBB.1.16 के 48 मामले मिले हैं. जिसमें 39 नमूने महाराष्ट्र से, 8 गुजरात से और 1 यूपी से मिला है. भारत में शनिवार को 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए. केंद्र सरकार के महाराष्ट्र सरकार को आगाह करने के एक दिन बाद वहां कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोनोवायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 124 दिनों के बाद 1,000 का आंकड़ा पार कर गई. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,029 हो गई है. जो कि एक महीने पहले की तुलना में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी है. जब सक्रिय मामले केवल 96 थे. महाराष्ट्र में 14 नवंबर के बाद पहली बार 1,000 से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं.

Recommended

Follow Us