उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दस्तक

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 27-03-2023 IST
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दस्तक

 उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को राज्य में कोरोना के 62 नए मरीज दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 246 हो गई है। संक्रमण से बचाव के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान अब एकदम सुस्त रफ्तार में चल रहा है।

सिर्फ 27 प्रतिशत लोगों को लगी सतर्कता डोज

 

यूपी में अभी तक कुल 39.20 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें सभी आयुवर्ग के 17.69 करोड़ लोगों को पहली, 16.89 करोड़ लोगों को दूसरी और 4.60 करोड़ लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई है। यानी दोनों टीका लगवाने वाले सिर्फ 27 प्रतिशत लोगों ने ही सतर्कता डोज लगवाई है।

टीकाकरण अभियान पड़ा सुस्त

 

 

संक्रमण से बचाव के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान अब एकदम सुस्त रफ्तार में चल रहा है। किसी भी सरकारी अस्पताल में अब वैक्सीन नहीं है। सिर्फ 23 प्राइवेट अस्पतालों में ही टीका लग पा रहा है, वह भी सिर्फ कोर्बेवैक्स का। कोविशील्ड व कोवैक्सीन का टीका उपलब्ध नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से टीके उपलब्ध कराने और दिशा-निर्देश देने का अब इंतजार किया जा रहा है।

Recommended

Follow Us