एमएलसी के प्रयास से ब्लाक हरगांव के इस्माइलपुर गांव को मिली छः सौ अट्ठाइस मी.पक्की सड़क की सौगात

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 02.08.25 IST
 एमएलसी के प्रयास से ब्लाक हरगांव के   इस्माइलपुर गांव को मिली छः सौ अट्ठाइस मी.पक्की सड़क की सौगात
 सीतापुर राकेश पाण्डेय।जिले के विकास खण्ड हरगांव के एक ग्राम पंचायत को जनता के द्वारा वर्षो से की जा रही संपर्क मार्ग  निर्माण कराने की मांग शासन प्रशासन से की जाती रही है।उस मांग के मद्देनजर स्थानीय सपा नेता के अथक प्रयास से विधान परिषद सदस्य ने विधान परिषद में मुद्दा उठाकर उपेक्षित ग्राम की सड़क को पास कराकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी ला दी है।
  मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत जलालीपुर देहात के मजरा इस्माईल पुर में सड़क न होने की समस्या को लेकर लंबे अर्से से ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त था।
   इस अहम जनसमस्या को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रिज़वान अंसारी के नेतृत्व में विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी से मुलाक़ात की थी।गांव की बदहाल स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सदस्य विधान परिषद जासमीर अंसारी ने यह मुद्दा विधान परिषद में जोरदार ढंग से उठाया।
  उन्होंने कहा कि जब आधुनिक युग में अधिकांश गांव ब्लॉक मुख्यालयों से सड़क मार्ग से जुड़े हुए हैं। हरगांव ब्लॉक का इस्माईलपुर गांव अब भी उपेक्षा का शिकार है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
  जन समस्या को गंभीरता से लेते हुए सदस्य विधान परिषद के प्रयासों के फलस्वरूप इस्माईलपुर में प्रेम के मकान से सादुल्लापुर निवासी रमेश जायसवाल के मकान तक छः सौ अठहत्तर मीटर लंबी पक्की पेंटेड सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल गई। 
 इस कार्य के लिए जिला पंचायत सीतापुर को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सड़क निर्माण के साथ एक पुलिया भी प्रस्तावित है।जिसकी अनुमानित लागत साढ़े छत्तिस लाख रखी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इस सड़क के बनने से न सिर्फ इस्माईलपुर, बल्कि आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
  रिज़वान अंसारी के साथ ही साथ ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक जासमीर अंसारी का आभार व्यक्त किया है।

Recommended

Follow Us