देश , NewsAbhiAbhiUpdated 06.08.25 IST

 जिला प्रमुख सरोज बंसल ने प्रथम महिला कावड़ यात्रा का किया शुभारंभ

टोंक। शहर में स्थित हाउसिंग बोर्ड टोंक से जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल द्वारा सावन के पवित्र महीने में प्रथम महिला कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया।
 
कावड़ यात्रा में सैकड़ो की तादाद में महिलाएं उपस्थित जो अपने कंधे पर भगवान शंकर को अभिषेक करने हेतु कावड़ लेकर आई थी, महिलाओ द्वारा कावड़ यात्रा महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण जिला प्रमुख द्वारा जिस प्रकार के आयोजन करने पर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।
कावड़ यात्रा शिव मंदिर हाउसिंग बोर्ड टोंक से कृषि मंडी टोंक तक निकाली गई। इससे पूर्व हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी टोंक द्वारा जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा संगठन जयपुर शहर सह प्रभारी नरेश बंसल का माला एवं साफा एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख ने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही है, इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम अधिक से अधिक होने चाहिए। इस अवसर पर मंजू गांधी, राजकुमारी शर्मा, विजय जांगिड़, मंजू विजय सहित महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार गांधी, हनुमान प्रसाद शर्मा जांगिड़ अध्यक्ष, बाबूलाल शर्मा कोषाध्यक्ष, बद्रीलाल विजय सचिव, दशरथ पारीक, मुरली सैन समिति के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Recommended

Follow Us