भरतपुर पुलिस ने 21 दिन बाद धर दबोचे अशोक के हत्यारे, मथुरा से लाए गए मुख्य आरोपी

क्राइम, NewsAbhiAbhiUpdated IST
भरतपुर पुलिस ने 21 दिन बाद धर दबोचे अशोक के हत्यारे, मथुरा से लाए गए मुख्य आरोपी
भरतपुर। गांव फुलवारा में बीते महीने हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा है। 13 जुलाई को हुए इस हत्याकांड के 21 दिन बाद, जिला पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल और प्रभावी कार्रवाई करते हुए जीतू उर्फ जितेंद्र और छोटू उर्फ कुलदीप को मथुरा (उत्तर प्रदेश) की जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
 
यह पूरा मामला 13 जुलाई 2025 की शाम का है । फुलवारा चौराहे पर अशोक कुमार के भतीजे बृजेश की परचून की दुकान पर पीपला गांव के कुछ लड़के आए और शराब पार्टी के लिए ₹1,500 और नमकीन की मांग की। बृजेश ने मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गए। बाद में, जब बृजेश अपने दोस्त लवकुश के साथ जा रहा था, तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे।
अपने भतीजे के फोन कॉल पर जब अशोक कुमार वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उसे भी धमकी दी। इस पर मुख्य आरोपी जीतू ने अपने अवैध हथियार से अशोक के सिर में गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अशोक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया, जो भागने की कोशिश में घायल हो गया था । इसके बाद, एक अन्य आरोपी तीरथपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीतू और छोटू को मथुरा जेल से गिरफ्तार किया है, जहां वे किसी और मामले में बंद थे। अब तक इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है ।
 

Recommended

Follow Us