विवि के कुलपति प्रो.आरकेपी सिंह ने बताया कि विभाग विवि की जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जाएगा। विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने और शोध को बढ़ावा देने में नया परिसर मील का पत्थर साबित होगा। नए कैंपस मेें विभागों में बढ़ाेतरी के साथ ही कार्यशालाओं का निर्माण किया जाएगा। विवि के निर्माण कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ई टेंडरिंग करने की सरकार की मंशा को मूर्तरूप दिया गया|

शुरू होगा दिव्यांगों का स्टेडियमः डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार ने बताया कि कुलपति प्रो.आरकेपी सिंह की पहल पर परिसर में तैयार हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की शुरुआत अगले 100 दिनों में करने की कवायद चल रही है। स्टेडियम में दिव्यांगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। अपनी तरह का पहला स्टेडियम होगा जहां दिव्यांगों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है।