मुस्लिम इलाकों में बाजार बंद का ऐलान, हाई अलर्ट घोषित

rp, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 02-02-2024 IST
मुस्लिम इलाकों में बाजार बंद का ऐलान, हाई अलर्ट घोषित
वाराणसी । ज्ञानवापी मस्जिद स्थित व्यासजी के तहखाने में कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई पूजा पाठ के बाद जहां एक ओर अंजुमन इंतजामिया कमेटी की तरफ से शुक्रवार को बनारस बंद का ऐलान किया गया है तो वहीं आज जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी गई है. ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पूरे वाराणसी में हाई अलर्ट है और तीन जिलों की फोर्स भी बुला ली गयी है.
 
उधर व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ के विरोध में मस्जिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से आज मुस्लिम इलाकों में बाजार बंद रखने की अपील की गई है. मस्जिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से कहा गया है कि लोग आज दुकानें बंद रखें और शांतिपूर्वक अपने इलाकों में नमाज पढ़ें. बनारस बंद के ऐलान को देखते हुए पुलिस भी चौकन्नी हो गई है. गुरुवार को फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया गया. तीन कंपनी पीएसी, आरएएफ के साथ गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर की पुलिस फोर्स लगा दी गई है.
 
मुस्लिम इलाकों में विशेष सतर्कता
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. बाहर से आई फोर्स और PAC को गश्त के लिए लगाया गया है. अति संवेदनशील इलाकों में RAF की तैनाती की गई है. पुलिस अफ़सरोंको निर्देश दिया गया है कि छोटी-बड़ी सभी मस्जिदों के बाहर प्रयाप्त संख्या में फोर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाए. साथ ही कहा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल के बाहर भीड़ इकट्ठी न होने पाए.
 
मुस्लिम पक्ष की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज 
इस बीच व्यास जी तहखाने में पूजा का अधिकार दिए जाने के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इस मामले में आज सुनवाई हो सकती है.हिंदू पक्ष की तरफ से भी कैविएट दाखल कर कहा गया है कि उनके पक्ष को भी सुना जाए

Recommended

Follow Us