सुरक्षा और कोविड नियमों संग शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 24-03-2022 IST
सुरक्षा और कोविड नियमों संग शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा

 वाराणसी। कड़ी सुरक्षा और कोविड मानकों के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। शहरी और ग्रामीण केंद्रों पर पुलिस फोर्स भी केंद्रों के बाहर तैनात रही।

सुबह से ही केंद्रों के बाहर नोटिस बोर्ड पर रोल नंबर और कक्ष की सूचना लगा दी गई। 7:15 बजते बजते परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का जुटान भी शुरू होने लगा था। सभी के प्रवेश पत्रों की जांच के साथ ही मास्क और सैनिटाइजेशन के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। बंगाली टोला इंटर कॉलेज, दुर्गाचरण, निवेदिता, क्वींस कॉलेज, जीजीआईसी, आर्यमहिला, अग्रसेन इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज सहित ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों में तय समय पर पेपर खोले गए और एक साथ परीक्षाएं शुरू हुईं। हाइस्कूल की प्रारंभिक हिंदी जबकि इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा पहली पारी में कराई गई। जनपदीय कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी होती रही।

Recommended

Follow Us