उत्‍तर रेलवे ने वाराणसी-लखनऊ सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लेने की घोषणा की, इसकी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 21-06-2022 IST
उत्‍तर रेलवे ने वाराणसी-लखनऊ सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लेने की घोषणा की, इसकी वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित

 भारतीय रेलवे ( Indian Railways) के अलग-अलग जोन में रेलवे इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को मजबूत करने के ल‍िए कई कार्य क‍िए जाते रहे हैं. रेलवे की ओर से न‍िर्माण और मरम्‍मत कार्य लगातार क‍िए जा रहे हैं. इस कड़ी में अब उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने वाराणसी-लखनऊ सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लेने की घोषणा की है. इसकी वजह से कई ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. खासकर वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द (Cancelled) क‍िया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का रास्‍ता भी बदला गया है.

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता के मुताब‍िक वाराणसी-लखनऊ सेक्‍शन पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लेने की वजह से वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी एक्‍सप्रेस और उतरेटिया-सुल्‍तानपुर-उतरेटिया स्‍पेशल ट्रेनों को रद्द क‍िया गया है.वहीं, बेगमपुरा एक्‍सप्रेस, पटना एक्‍सप्रेस, फरक्‍का एक्‍सप्रेस और उपासना एक्‍सप्रेस आद‍ि को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों को न‍िम्‍नानुसार रद्द/डायवर्ट कर संचाल‍ित क‍िया जाएगा:-

 

-20401/24402 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी एक्‍सप्रेस दिनॉंक 23.06.2022 को रदद् रहेगी.

-04107/04108 उतरेटिया-सुल्‍तानपुर-उतरेटिया स्‍पेशल दिनॉंक 23.06.2022 को रदद् रहेगी.

-दिनांक 22.06.2022 को चलने वाली 12238 जम्‍मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्‍सप्रेस बारास्‍ता-लखनऊ-प्रतापगढ-वाराणसी चलेगी.

-दिनांक 22.06.2022 को चलने वाली 12238 जम्‍मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्‍सप्रेस, 13240 कोलकाता-पटना एक्‍सप्रेस, 13414 दिल्‍ली जं.-मालदा टाउन फरक्‍का एक्‍सप्रेस तथा 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता-लखनऊ-प्रतापगढ-वाराणसी चलाया जायेगा.

Recommended

Follow Us