मेरठ प्रशासन की अनोखी पहल से सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा मंच

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 27-04-2022 IST
मेरठ प्रशासन की अनोखी पहल से सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा मंच

 मेरठ:-पश्चिम उत्तर प्रदेश West Uttar-pradesh के ऐतिहासिक Historical नौचंदी मेले Nauchandi fair में अबकी बार एक अलग झलक भी देखने को मिलेगी.पटेल मंडप में हर बार की तरह आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां देश के विभिन्न कलाकार प्रतिभाग करेंगे.तो वहीं इस बार माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे.

पहली बार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिलेगा अवसर
नौचंदी मेले के पटेल मंडप की बात की जाए तो हर साल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-बड़े कलाकार यहां प्रतिभाग करने के लिए आते हैं.लेकिन अबकी बार जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित छात्र-छात्राओं को भी प्रस्तुति करने के लिए अवसर दिया जाएगा.संयुक्त नौचंदी प्रांत मेला समिति के सदस्य सरबजीत सिंह कपूर ने बताया कि लिस्ट तैयार कर ली गई है.जिसके अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम दिन में होंगे.बताते चलें कि इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पत्र एवं मेडल देकर भी सम्मानित किया जाएगा.जिससे कहीं ना कहीं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में जो हुनर है उसको एक बड़ा मंच मिल पाएगा.बताते चलें कि नौचंदी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं.मई के प्रथम सप्ताह में नौचंदी मेला शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.1 माह तक चलने वाले इस मेले में पटेल मंडप में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है.

Recommended

Follow Us