आईआईए ने आयेाजित किया ईद मिलन कार्यक्रम, दिया आपसी मोहब्बत का संदेश

RP, शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 05-05-2022 IST
आईआईए ने आयेाजित किया ईद मिलन कार्यक्रम, दिया आपसी मोहब्बत का संदेश

 आईआईए ने आयेाजित किया ईद मिलन कार्यक्रम<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>संवाद सहयोगी, देवबंद : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन देवबंद के तत्वावधान में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें त्योहारों का आपसी भाईचारे का प्रतीक बताते हुए इन्हें मिलजुल कर मनाने का आह्वान किया गया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आईआईए के देवबंद चेप्टर चेयरमैन जर्रार बेग ने कहा कि जिस तरह सभी वर्ग के लोग आपस में मिलकर उद्योग व्यापार चलाते हैं, उसी तरह हम सबको त्योहार भी आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाने चाहिए। राष्ट्रीय सदस्य दीपकराज सिंघल ने कहा कि जीवन में रोजगार के साथ-साथ खुशी का होना भी जरूरी है। उद्योग व्यापार हमारे परिवार की जरूरत को पूरा करता है जबकि त्योहार हमारे जीवन में खुशियां प्रदान करते हैं। पूर्व चेप्टर चेयरमैन विजेश कंसल, अधिवक्ता रितेश बंसल और डा. सुखपाल ने कहा कि त्योहार हमारी धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हुए दिलों से नफरत को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर शायर जावेद आसी, नदीम अनवर, चांद देवबंदी, गुलजार जिगर ने अपने सुंदर कलाम पेश कर आपसी मोहब्बत का पैगाम दिया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा समेत अतिथियों व शायरों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कमल देवबंदी, पंकज गुप्ता, राजू भाटिया, गिरीश कोहली, कुणाल गिरधर, नजम उस्मानी, शिवम सिंघल, अंकुर गर्ग, जोयेब अहमद, सचिन छाबड़ा, पवन कुमार, नीरज कंसल, करण गिरधर आदि मौजूद रहे।

Recommended

Follow Us