संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स नेआईपीएल 2022 के फाइनल तक का सफर तय किया

RP, खेल, NewsAbhiAbhiUpdated 28-05-2022 IST
संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स नेआईपीएल 2022 के फाइनल तक का सफर तय किया

 राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का कहना है कि संजू सैमसन ने विकेटकीपर , कप्तान और बल्लेबाज की तिहरी भूमिका को आईपीएल में बखूबी अंजाम दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हराकर 2008 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई.

संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘संजू का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. पिछले सत्र में काफी कड़े इम्तिहान से उसने शुरुआत की जब युवा टीम, कोरोना संक्रमण के मामले और दो चरण में टूर्नामेंट हुआ लेकिन वह अपनी भूमिका में परिपक्व हुआ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी मृदुभाषी और शर्मीला है लेकिन बल्ले से उसके हुनर का जवाब नहीं. उसने कप्तानी की कठिन भूमिका में खरे उतरने के लिये काफी जुनून और जीत की भूख दिखाई है. विकेटकीपिंग, कप्तानी और जोस बटलर के साथ टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना आसान नहीं है लेकिन इस सीजन में उसने सब कुछ बखूबी किया.’’

श्रीलंका के इस महान क्रिकेटर ने कहा, ‘‘उसे अपनी भूमिका का अहसास है. रणनीति को लेकर उसकी समझ बेहतर हुई है. उसे अपनी टीम पर भरोसा है और टीम उसे एक अगुआ के रूप में देखती है.’’ बटलर के प्रदर्शन के बारे में संगकारा ने कहा, ‘‘टी20 बल्लेबाजी में इस सीजन में उसने जो किया, उसका बखान करना मुश्किल है. उसने अच्छी शुरुआत की, बीच में कुछ डगमगाया लेकिन शांतचित्त होकर फिर लय पकड़ी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने स्वीकार कर लिया कि वह भी इंसान है और हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता. उसके पास सारे स्ट्रोक्स हैं और वह खेल को बखूबी समझता है. मुझे याद नहीं पड़ता कि आईपीएल के इतिहास में किसी ने इतनी शानदार बल्लेबाजी की हो.’’ संगकारा ने कहा कि नौ खिलाड़ियों के कोर ग्रुप ने उनका काम आसान कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘अनुभवी टीम के होने का यही फायदा है. हमारे पास नौ अनुभवी और हुनरमंद खिलाड़ी हैं. मुझे कोच के रूप में ज्यादा कुछ करना नहीं होता.’’

Recommended

Follow Us