दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान गर्जना रैली’ के लिए किसान रामलीला मैदान की तरफ आ रहे

RP, नई दिल्ली , NewsAbhiAbhiUpdated 19-12-2022 IST
दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान गर्जना रैली’ के लिए किसान रामलीला मैदान की तरफ आ रहे

 नई दिल्ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान गर्जना रैली’ के लिए किसान रामलीला मैदान की तरफ आ रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक दिल्ली पुलिस ने किसी भी रूट को बंद नहीं किया है. सड़क पर ट्रैफिक सामान्य स्थिति में रोजाना की तरह चल रहा है. किसानों के जत्थे भी आ रहे हैं. जबकि रामलीला मैदान में किसानों की रैली को देखते हुए दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर चेकिंग के चलते ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है. दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय किसान संघ की गर्जना रैली में 560 जिलों की 60000 ग्राम समिति से 1 लाख के करीब किसान रामलीला मैदान में जुट रहे हैं. ये सभी किसान अपने साधनों से आ रहे हैं. खाना और खर्च खुद वहन कर‌ रहे हैं. शाम 4 बजे तक गर्जना रैली होगी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. सरकार का कोई प्रतिनिधि इन किसानों के बीच पहुंच सकता है.

 

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों की मांग को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘किसान गर्जना रैली’ का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में देशभर के किसान शामिल हो रहे हैं. संगठन ने मांग की है कि बढ़ती महंगाई के कारण किसान कर्जदार हो रहा है, इसलिए किसानों के हित में मांगें मानी जाएं. भारतीय किसान संघ की मांग है कि किसानों को लागत आधारित लाभकारी मूल्य की गारंटी सहित खेती में उपयोग होने वाले सामानों पर लगने वाली जीएसटी हटाने के साथ-साथ किसान सम्मान निधि में मिलने वाली रकम को बढ़ाया जाए.

भारतीय किसान संघ की गर्जना रैली में जो कुछ प्रमुख मांगें शामिल हैं, उनमें ये मांगें सबसे प्रमुख है-

  • किसानों को लागत आधारित लाभकारी मूल्य दिया जाए.
  • कृषि में उपयोग होने वाले सामानों पर से जीएसटी खत्म की जाए.
  • किसान सम्मान निधि की रकम में बढ़ोतरी की जाए.
  • जीएम फसलों पर प्रतिबंध लगे.
  • नदियों को जोड़कर हर खेत को सिंचाई का पानी उपलब्ध किया जाए.

Recommended

Follow Us