संसद के शीतकालीन सत्र में आज यानी गुरुवार को भी भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामे के आसार

RP, नई दिल्ली , NewsAbhiAbhiUpdated 22-12-2022 IST
संसद के शीतकालीन सत्र में आज यानी गुरुवार को भी भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामे के आसार

 नई दिल्ली: संसद में अभी शीतकालनी सत्र चल रहा है और सदन की कार्यवाही का आज 12वां दिन है. संसद में चीन सीमा विवाद को लेकर आज भी हंगामे के आसार हैं. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही आज यानी गुरुवार को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. राज्यसभा में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 में संशोधन के लिए तीन और बिल पेश करने वाले हैं. इसमें तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अनुसूचित जनजातियों की सूची को संशोधित करने की बात है. ये तीनों बिल लोकसभा से पास हो गए हैं. आज भी विपक्ष ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया. तो चलिए जानते हैं संसद की कार्यवाही से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स.

 

अमित शाह ने कल लोकसभा में बयान में क्या-क्या कहा
लोकसभा में अमित शाह ने कहा था कि नशा देश की गंभीर समस्या है. यह हमारी नस्लों को बर्बाद करने वाली समस्या है. मोदी जी ने नशा मुक्त भारत का संकल्प देश के सामने रखा और गंभीरता पूर्वक इस देश में नशे के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई है. मोदी सरकार की ड्रग के कारोबार पर और आतंकवाद के वित्त पोषण के लिए भी इसके इस्तेमाल पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. ये देश को खोखला करती है. अमित शाह ने कहा कि मैं सदन को फिर से एकबार आश्वस्त करना चाहता हूं कि मोदी सरकार ड्रग्स के कारोबार पर जीरो टालरेंस रणनीति पर काम कर रही है. ड्रग्स का प्रचार प्रसार हमारी नस्लों को खराब करता है. जो देश भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वो ऐसा करते हैं…ये लड़ाई केन्द्र और राज्य की नहीं है बल्कि मिलकर लड़ना पड़ेगा क्योंकि परिणाम लाना पड़ेगा. एजेंसियों को इस खतरे को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा. हमें मिलकर ड्रग फ्री इंडिया का सपना साकार करना पड़ेगा.

Also Read: कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए आज पीएम मोदी आज हाई लेवल बैठक करेंगे

 

 

Recommended

Follow Us