कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को एक और अहम हथियार मिला, नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

RP, नई दिल्ली , NewsAbhiAbhiUpdated 23-12-2022 IST
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को एक और अहम हथियार मिला, नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

 नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus News) के खिलाफ जंग में भारत को एक और अहम हथियार मिल गया है. चीन में जारी कोरोना कहर के बीच भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech Nasal Vaccine) को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. यह नाक में दी जाने वाली वैक्सीन (nasal vaccine india) है और अब नाक में दो बूंद डालने से ही कोरोना बेअसर हो सकता है. इस वैक्सीन को आज यानी शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है और कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि कोविन ऐप पर आज से भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन को शामिल कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी निजी अस्पतालों में ही यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इसे सरकारी अस्पतालों से लेकर मार्केट में उसे उपलब्ध करा सकती है. इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने से अब किसी को वैक्सीन के लिए इंजेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी, वह चाहे तो नाक में दो बूंद ड्रॉप वाली यह वैक्सीन भी ले सकता है.

बता दें कि पिछले महीने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड नाक से दी जाने वाली वैक्सीन इनकोवैक को लेकर केंद्र सरकार से संपर्क साधा था. नवंबर में भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से नाक से दी जाने वाली अपनी कोविड रोधी दवा ‘इनकोवैक’ (iNCOVACC) को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया था, ताकि इसे लेने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल सके.

Recommended

Follow Us