Supreme Court से सजा पर रोक के बाद Rahul Gandhi का ट्वीट, Idea of India की रक्षा हमारी जिम्मेदारी

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 04-08-2023 IST
Supreme Court से सजा पर रोक के बाद Rahul Gandhi का ट्वीट, Idea of India की रक्षा हमारी जिम्मेदारी

 मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने वाली सजा पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक दोष सिद्धि पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए संसद के दरवाजे फिर से खुल गए हैं। राहुल गांधी संभवत सोमवार से लोकसभा में जाने भी लगेंगे। इससे पहले सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता भी चली गई थी।

राहुल का ट्वीट

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि कुछ भी हो, मेरी जिम्मेदारी वही रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में जश्न मनाया। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय को न्यायपूर्ण फैसला देने के लिए धन्यवाद। सत्यमेव जयते। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में ये भी कहा है कि 162 साल के IPC में पहली बार किसी व्यक्ति को 2 साल की सजा मिली जिससे उसकी सदस्यता चली जाए। हम उत्साहित हैं क्योंकि शेर फिर से सदन में दहाड़ेगा। 

Recommended

Follow Us