खतरनाक हुआ Cyclonic पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की संभावना

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 18-11-2023 IST
खतरनाक हुआ Cyclonic पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की संभावना
आइजोल । बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान मिधिली (Cyclonic storm Midhili) के कारण पूर्वी राज्यों (eastern states) में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी (Red alert issued) किया है। एक दिन पहले, शुक्रवार को भी पूर्वोत्तर राज्यों में जोरदार बारिश हुई, जिस वजह से मेघालय के चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, असम सहित अन्य पूर्वी राज्यों में बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही थीं। शनिवार को मौसम के ऐसे ही रहने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के कारण चक्रवात बन गया है, जिसका नाम मिधिली है। मिधिली शुक्रवार रात या 18 नवंबर की सुबह बांग्लादेश के तट को पार करेगा।

Recommended

Follow Us