मतदान के दूसरे दिन प्रतिशत में आया उछाल, 77 के पार पहुंचा वोटिंग

RP, देश , NewsAbhiAbhiUpdated 19-11-2023 IST
मतदान के दूसरे दिन प्रतिशत में आया उछाल, 77 के पार पहुंचा वोटिंग
भोपाल,(RP) । विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत ने सबको चौंका दिया है। इसमें अभी भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला था। इसके बाद देर रात तक पुलिस की निगरानी में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में लाया गया है।
 
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ता ही जा रहा है। मतदान के दूसरे दिन शनिवार को भी इसमें वृद्धि दर्ज की गई। मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़कर 77 के पार पहुंच गया है। रात साढ़े आठ बजे तक मध्यप्रदेश का वोटिंग परसेंटेज 77.15 प्रतिशत पर पहुंच चुका था। इसके अभी आगे और बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही है।
 
ये पहली बार है जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इतने रिकॉर्ड स्तर पर वोटिंग हुई है। इसके पहले 2018 के चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2023 के विधानसभा चुनाव में यह बढ़कर 77.15 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
 
सबसे ज्यादा अगर मालवा
 
विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतदान आगर मालवा जिले में दर्ज किया गया है। यहां पर 85 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान किया है। इस जिले में दो विधानसभा सीट हैं। इनमें एक आगर और दूसरी सुसनेर है। इन दोनों ही सीट पर मतदाताओं ने बढ़चढ़कर मतदान के इस महापर्व में भाग लिया है। जहां आगर में 84.82 फीसदी और सुसनेर में 85.36 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

Recommended

Follow Us