लखनऊ, अमृत विचार : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने मेरठ में पिछड़े वर्ग के मनोज कश्यप पर हुए हमले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह टीम एक अगस्त को घटना स्थल पर जाएगी। सोमवार को आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
मेरठ के ग्राम पंचाली निवासी मनोज व उनके परिजनों पर हुए हमले का मामला आयोग के सदस्य रमेश गौड़ कश्यप ने उठाया। उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस प्रशासन की ओर से इस गंभीर प्रकरण पर समुचित कार्रवाई नहीं की गई है।
अध्यक्ष ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाने व एक अगस्त को घटना स्थल भेजने का निर्णय लिया। बैठक में देववंशी जाति के आरक्षण के मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को प्रत्यावेदन भेजने की सलाह दी गई।
बैठक में अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण, जातियों के सम्मिलन-निष्कासन व उनके समग्र उत्थान व विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।