पावधोई व ढमोला नदी का तेजी से बढ़ा जलस्तर, दहशत व्याप्त

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 07.08.25 IST
पावधोई व ढमोला नदी का तेजी से बढ़ा जलस्तर, दहशत व्याप्त
सहारनपुर। शिवालिक की पहाड़ियों व जनपद में हो रही लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से महानगर में बहने वाली ढमोला नदी व पांवधोई नदी का जल स्तर तेजी से बढ रहा है। जिससे नदी किनारे बसी कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से शिवालिक की पहाड़ियों व जनपद में रूक-रूककर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक ओर जहां घाड़ क्षेत्र में बहने वाली बरसाती नदियों में ऊफान आ गया है, वही दूसरी ओर पांवधोई और ढमोला नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे नदी किनारे बसे इलाकों में दहशत का माहौल है। कई घरों के आस-पास पानी भरने से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। शहर में धोबी घाट क्षेत्र की दोनों तरफ की सड़कें पावधोई नदी के पानी में डूब गई हैं, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग पानी में से होकर गुजरने को मजबूर हैं। तो वहीं सहारनपुर के देव पुरम कॉलोनी में घरों में पानी घुसने लगा है। लोग अपना सामान छतों पर रखने को मजबूर हो रहे हैं और अपने घरों से सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर साल उन्हें इस मौसम में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सरकार एवं जिला प्रशासन उनकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। सभी लोग अपने घरों से निकल-निकल कर पानी के बीच से गुजरते हुए सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं और उनकी रातों की नींद उड़ी हुयी है।

Recommended

Follow Us