सहारनपुर। थाना देवबंद पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना देवबंद प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 अगस्त को वादी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी की नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में थाना देवबंद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सुभाष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया तथा मुखबिर की सूचना पर जनपद हरिद्वार के थाना कनखल के ग्राम अजीतपुर से आरोपी गौरव पुत्र सोनू निवासी ग्राम अजीतपुर थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में धारा 65(1) बीएनएस व 4(2) पोक्सो अधिनियम की वृद्धि कर आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।