कूटरचित दस्तावेज बनाने के आरोपी को भेजा जेल

शहर और राज्य, NewsAbhiAbhiUpdated 07.08.25 IST
कूटरचित दस्तावेज बनाने के आरोपी को भेजा जेल
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना जनकपुरी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि विगत् 7 फरवरी को वादी प्रशान्त उपाध्याय पुत्र सीजी उपाध्याय निवासी ग्राम व डाकखाना रसिन चित्रकूट हाल पता जेलर जिला कारागार जनपद सहारनपुर की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर जिला कारागार में निरूद्ध बंदी अजय कुमार पुत्र रामपाल निवासी झरौली बहलोलपुर थाना सरसावा को समय पूर्व रिहाई किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जिला कारागार सहारनपुर एवं अन्य संस्थानो को प्रेषित करने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुआ। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना जनकपुरी पर धारा 318(4)/337/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव चौली शाहुबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से वांछित आरोपी शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरू निवासी जनता रोड ग्राम चकहरेटी थाना जनकपुरी हाल निवासी संजय करसानिया कृष्णा धाम कालोनी ब्लॉक के सामने थाना जनकपुरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

 

Recommended

Follow Us