सहारनपुर। सीबीएसई बास्केट बॉल (क्लस्टर-19) टूर्नामेंट के तीसरे दिन भी अंडर-14 व अंडर-17 वर्गों के रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
चन्द्र नगर स्थित आशा मार्डन स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दिन की शुरूआत स्कूल की संस्थापक आशा जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। टूर्नामेंट के अंडर-14 आयु वर्ग में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने 33-12 अंको से आर.ए.एन पब्लिक स्कूल को हराया। सैंट फेडालिस स्कूल ने 24-12 अंको से द खेतान स्कूल को हराया। निर्मला कॉन्वेंट स्कूल ने 21-12 अंको से डी.पी.एस सेक्टर-122 नोएडा को हराया। एस्टर पब्लिक स्कूल ने 23-05 अंको से पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल को हराया। चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल ने 29-08 अंको से प्रेसीडियम स्कूल इंदिरापुरम को हराया और मयूर स्कूल ने 17-10 अंको से डीपीएस बिजनौर स्कूल को हराया।
दूसरी ओर अंडर-17 आयु वर्ग में आशा मॉडर्न स्कूल ने 32-16 अंको से मेमोनिक कॉन्वेंट स्कूल को हराया। गायत्री पब्लिक स्कूल ने 16-08 अंको से रोमबस वर्ल्ड स्कूल को हराया। रेनबो स्कूल ने 13-02 अंको से डीपीएस देवबंद स्कूल को हराया। निस्कोरट एफआर ऐंजल स्कूल ने 25-08 अंको से यदु पब्लिक स्कूल को हराया। इसके अलावा आरएसडी अकादमी ने 38-17 अंको से निर्मला कॉन्वेंट स्कूल को हराया। के.आर मंगलम स्कूल ने 17-06 अंको से एस्टर पब्लिक स्कूल को हराया। संतोष इंटरनेशनल स्कूल ने 18-06 अंको से बीएमएलएमजी मीडोस स्कूल को हराया। जबकि डीपीएस सैक्टर-30 ने 19-04 अंको से तक्षशिला पब्लिक स्कूल को हराया। नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने 36-08 अंको से संसार द वर्ल्ड अकादमी को हराया। डीपीएसजी मेरठ रोड ने 18-00 अंको से द इन्फिनिटी स्कूल को हराया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य दीपक राजा, डिप्टी उप प्रधानाचार्या श्रीमती एकता कपूर एवं अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएँ उपस्थित रही।